रायपुर. पूरे विश्व में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. इस हाहाकार से भारत भी नहीं बचा हुआ है. लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत को ऋषि-मुनियों का देश माना जाता है और कई सौ साल पहले आयुर्वेद पद्धति से बताए इलाज उनके आज भी कारगर साबित होते है.
अब जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है तो देश के कई आयुर्वेदाचार्यों ने इससे बचने उपाए बताने शुरू किए है. पत्रिका से बातचीत में मध्यप्रदेश के नर्मदा भक्त और सतधारा आश्रम में निवासरत संत हरिहर महाराज ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से घबरायें नहीं. कोरोना जैसी कई घातक बीमारियों से हमारे देश में मात्र चुटकी भर हल्दी बचा सकती है.
संत हरिहर महाराज ने बताया कि हल्दी बहुत ही गुणकारी होती हैं इसे घर में कूटपीस कर पावडर बना कर धीमी आग में हल्का सेंककर उसमें सेंधा नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ सेवन किया जाता है. जिससे असाध्य बीमारियां भी नष्ट हो सकती है और कोरोना जैसी भयानक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है. इस मिश्रण को हर गरीब अमीर सभी उपयोग कर सकते हैं. कोरोना के बारे में उन्होंने कहा कि बड़े देशों द्वारा गरीब देशों को गुलाम बनाने के लिए इस बीमारी के बैक्टीरिया प्रयोगशालाओं में तैयार किये गये हैं.
इसके बचाव के लिए लोग मंहगी सामग्री खरीदेंगे जिससे गरीब देशों की आर्थिक स्थिति को गड़बड़ाकर उन्हें गुलाम बनाया जा सके. अन्य देश इससे बचने एवं सुरक्षा के उपाय ढूढ़ रहें हैं. मास्क एवं अन्य रसायनों का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हमारे भारत में आयुर्वेद में इतनी शक्ति है कि ये उपाय हमारे शरीर में ऐसे रोगों से लडऩे व उनके रोकथाम के लिए अनुकूल है.
हालांकि इस दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण अब तक सामने नहीं आया है. लेकिन उक्त महाराज द्वारा बताई गई विधि बेहद ही सामान्य है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. इतना ही नहीं उक्त खाद्य पदार्थ को हर कोई अपने रोज के भोजन में इस्तेमाल भी करता ही है.
इन सेक्स मार्केट में वर्कर्स के चार्ज हुए आधे से भी कम… अब सरकार से मांगी मदद