दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल होने वाला है. इसकी तैयारियों में जुटे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब तगड़ा झटका लग गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने का फैसला किया था. लेकिन कोरोना वायरस के कड़े प्रोटोकॉल के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टूर से अपना नाम वापस ले लिया है.

बता दें कि सात खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हटने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ”पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन टीम के साथ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर रवाना नहीं होंगे.”

इसे भी पढ़ें- अब फ्री में देख पाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला का ये वेब सीरीज, MX Player पर इस दिन होगी स्ट्रीम…

पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में कई खिलाड़ी क्वारंटीन और बायो बबल की वजह से इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. करीब पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बायो बबल में ही रह रहे हैं. अब परिवार को वक्त देने के लिए कमिंस समेत सात खिलाड़ियों ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है.

चोटिल हैं स्टीव स्मिथ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के चोटिल होने की जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्टीव स्मिथ को कोहनी की चोट से परेशान हैं. इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर रखा गया है. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि कुछ महीने का आराम स्टीव स्मिथ को इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए फिट करने में मददगार साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- भरभरा कर गिरी निर्माणधीन मकान की छत, 3 बच्चों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

बता दें कि बाकी 6 खिलाड़ी पिछले महीने स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का हिस्सा थे. इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें के रद्द हो जाने के बाद घर वापस पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. IPL स्थगित होने के करीब एक महीने बाद तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले मालदीव और फिर ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन रहे.