भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. शनिवार को मैच का दूसरा दिन है. पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे, जबकि कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को शतक लगाकर यादगार बना दिया है. वह 128 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आजी इसी स्कोर से आगे इंग्लैंड खेलना शुरू करेगा.

खेल के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 355 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम दूसरे दिन के पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं निकाल पाई.

पहले सेशन में इंग्लैंड ने कुल 92 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गंवाया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान कई मौके भी गंवाए. बेन स्टोक्स को आउट करने के तीन मौके भारत ने गंवा दिए. उनके दो कैच और एक रन आउट छोड़े गए.

इसका पूरा फायदा उठाते हुए स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. दूसरी तरफ कप्तान जो रूट ने भी 150 से ऊपर रन बना दिए.

लगातार तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 150 प्लस का स्कोर बनाया है. लंच तक रूट 156 और स्टोक्स 63 रन बनाकर क्रीज पर थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक कुल 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.