राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के 19 महानगरों की तुलनात्मक रिपोर्ट में दिल्ली पहले नंबर पर मुंबई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर.

महिला सुरक्षा को लेकर देश भर में मुहिम चल रही है. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान का तीसरा चरण जारी है. इन सबके बावजूद महिलाएं अभी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने आंकड़ा जारी किया है. ये भी पढ़ेः डांस+ 6 के सेट पर Neeraj Chopra ने जज Shakti Mohan को किया प्रपोज, अपने अंदाज में कह दी ये बात … इसमें 19 महानगरों की तुलनात्मक रिपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में महिला अपराध के मामलों में दिल्ली 9782 मामलों के साथ नंबर एक पर है. वहीं, 4583 मामलों के साथ मुंबई दूसरे और 2730 मामलों के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है, जबकि लखनऊ चौथे स्थान पर है. लखनऊ में 2636 मामले दर्ज किए गए थे.

2019 की तुलना में बढ़े अपराध

  1. वर्ष 2019 की अपेक्षा लखनऊ में महिला अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
  2. महिलाओं पर हो रहे हमलों के मामले में वर्ष 2020 में लखनऊ पांचवे नंबर पर है.
  3.  जबकि दिल्ली पहले और मुंबई दूसरे नंबर पर है.
  4. अच्छी बात ये है कि लेकिन लखनऊ में हमले के दौरान यौन शोषण के मामले शून्य हैं.
  5. महिलाओं से दफ्तर में भी यौन शोषण की शिकायतें नहीं मिली हैं.

ये खबरें पढ़ना न भूले

  1. बड़ी खबरः आसाराम बापू के रायपुर आश्रम का केयर टेकर गिरफ्तार…
  2. IPL 2021: जेसन रॉय की पारी संजू सैमसन पर भारी, शानदार अर्धशतक ठोका और सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से दिलाई जीत
  3. आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार, 2.9 लाख कैश जब्त