Barabanki News. बाराबंकी की स्वाट-सर्विलांस व जहांगीराबाद पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5 किलो ग्राम मारफीन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों मे कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बरामद करके एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. वहीं इस संबंध मे एसपी नार्थ आशुतोष मिश्र ने एक पत्रकार वार्ता करके जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त मे आए तस्कर अपनी बाइक से मार्फिन को लेकर सीतापुर लेकर जा रहे थे.

एसपी नार्थ ने बताया कि बाराबंकी जनपद दसको से तस्करी के लिए कुख्यात रहा है, इसीलिए जिले के सतरिख में नारकोटिक्स थाना खोला गया, जहां से मादक द्रव्वो पर पुलिस टीम नजर रखेगी लेकिन मंगलवार को जिले की स्वाट सर्विलांस व जहांगीराबाद पुलिस की टीम ने अंतर्जनपदीय तस्कर मो. कलीम पुत्र मो. मजीद निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर व इसी गांव के रहने वाले विरजू उर्फ बृजलाल गौतम पुत्र पंचम को गिरफ्तार करके उसके पास से पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय मूल्य 5 करोड़ रुपए कीमत की 5 किलो ग्राम मारफीन बरामद किया और उनके पास से एक डिस्कवर बाइक को भी बरामद किया पुलिस की पूछताछ मे तस्करो ने बताया कि उक्त मार्फिन सीतापुर जनपद मे सप्लाई करने जा रहे थे और मारफीन अपने गांव के सूफियान से लेकर सीतापुर जिले को जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – UP CRIME NEWS : सवा करोड़ रुपए की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरामद मारफीन को सीतापुर जिले के तस्कर को देनी थी. पुलिस टीम को एसपी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं एएसपी ने बताया कि तस्कर मो. कलीम पुत्र मो. मजीद के विरुद्ध पहले से तस्करी में दो मुकदमे दर्ज है और इसके विरुद्ध एनसीबी के द्वारा पकड़ा भी गया था लेकिन व्यक्ति की आदत जो कभी सुधर नहीं सकता और आज पुनः जेल भेजा जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक