रायपुर. सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा इन दिनों बैंगलोर के दौरे पर हैं. मूंदड़ा ने आज इंडिया इलेक्ट्रॉनिक एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन ( आइसा) के प्रेसिडेंट अनिल कुमार मुनिस्वामी से मुलाकात की. मूंदड़ा ने बताया कि आइसा के प्रेसिडेंट से मुलाकात काफी सार्थक रहा. प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई. आइसा के प्रेसिडेंट अनिल कुमार मुनिस्वामी को अगस्त के दूसरे सप्ताह में रायपुर आने का न्योता दिया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ में एक एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया गया है.

बता दें कि तीन साल पहले भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बैंगलोर में एक सेमीनार के दौरान आइसा के प्रेसिडेंट से मुलाकात कर राज्य में इलेक्ट्रॉनिक इको सिस्टम तैयार करने पर पहल किये थे. इसी तारतम्य में पुनः आईएसआईडीसी के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने भी आइसा के प्रेसिडेंट से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आइसा के प्रेसिडेंट ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में आकर इसे अंतिम रूप देने की बात कही है. साथ ही प्रेसिडेंट अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि ISRO के साथ उनका एक एमओयू किया गया है. जिससे इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को बहुत मदद मिलेगी.

साथ ही बता दें कि  सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा द्वारा समय समय पर इसी तरह देश के बड़े बिज़नेस शहरों में जाकर विभिनन क्षेत्रों के निवेशोकों से मुलाकात कर उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं. पूर्व में इनके द्वारा दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता में निवेशकों से मुलाकात कर चुके हैं. इसी सन्दर्भ में वे अभी बैंगलोर यात्रा पर हैं. इसका उद्देश्य राज्य में स्थापित EMC परियोजना में निवेश को लाना है.