नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात भीषण आग लग गई. आग लगने का बाद वहां रखे कई सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे. जिस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आगजनी में 200 से अधिक झुग्गियां और गोदाम जलकर खाक हो गई है. जिससे सैड़कों लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 12:50 बजे के आप-पास की है. भीषण आग को देखते हुए दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पहुंच गई थी. लेकिन आग देखते ही देखते 2 एकड़ इलाके में फैल गई. पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में सो रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया. समय रहते सभी को निकाला नहीं जाता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी. दमकल की गाड़ियों ने रात करीब 3:40 बजे आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक 200 से ज्यादा झुग्गियां जल चुकीं थीं.

अधिकारियों को कहना है कि करीब 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. कोई हताहत नहीं हुआ है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.