दिल्ली. ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों पर जवाब दिया है. एक आॅडियों जारी कर दाती महाराज ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. दाती महाराज ने कहा है कि जब चाहे पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. दाती महाराज ने कहा है कि वह पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

हालांकि पुलिस अब तक दाती महाराज को खोज नहीं पाई है. रेप का केस दर्ज होने के बाद से ही दाती महाराज गायब चल रहे हैं. बता दें कि एक लड़की ने दाती महाराज पर आरोप लगाया है कि दो साल पहले दाती महाराज ने अपने आश्रम के मंदिर के अंदर उसके साथ रेप किया था.

इसे भी पढ़े- अब दाती महाराज पर बलात्कार का मामला दर्ज, उनकी ही शिष्या ने लगाया आरोप, 2 साल पहले ​किया था बलात्कार

रेप और कुकर्म का केस दर्ज होने के बाद से ती शनिधाम के संस्थापक महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी अंडरग्राउंड है. दाती महाराज अभी कहां हैं, इस पर आश्रम के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. केस दर्ज होने के बाद स अब तक पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. दावा किया जा रहा है कि आरोपी दाती महाराज राजस्थान के पाली जिले के आश्रम में छिपे हैं.

इस बीच एक समाचार पत्र ने दावा किया है कि दाती महाराज ने उन्हें एक आॅडियों क्लिप भेजकर उनके उपर लगे सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया. अपने बचाव में दाती महाराज ने ऐसे दस्तावेज भेजे हैं, जिनमें उनका दावा है कि ये पीड़िता के अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर लगे शपथ पत्र हैं. (माना जा रहा है कि ये वही पेपर्स हैं, जिनके बारे में पीड़िता का दावा था कि आश्रम में कैद करके उससे ढेरों कोरे कागजों पर साइन करवाए गए).

समाचार पत्र को भेजे आॅडियों क्लिप में दाती महाराज ने कहा कि वह अभी वे दिल्ली से बाहर हैं. उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वे साजिश के तहत लगाए गए हैं. उन्होंने कहा है कि शनिधाम में आने वाले कुछ कारोबारियों का पैसों के लेन-देन का विवाद था. रकम वापसी के लिए पूरी साजिश रची गई है और उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने कहा, ‘बाकी ईश्वर सर्वोपरि है. राष्ट्र के लिए जिया हूं, राष्ट्र के लिए मरा हूं। नमो नारायण.’

दूसरी ओर पुलिस ने दाती महाराज की तलाश में शनिधाम और एक फार्म हाउस पर छापा मारा. राजस्थान में भी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की तैयारी है. वहीं शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर रेप और कुकर्म का आरोप लगाने वाली युवती अपने कदम को लेकर आश्वस्त है. उनका कहना है कि वह अपने से कहीं ज्यादा मजबूत व्यक्ति के खिलाफ इस लड़ाई को जारी रखना चाहती है. हालांकि वह केस को स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने से निराश हैं.