दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेन्द्र पाल की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

बलिया के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीएमओ जितेन्द्र पाल का लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। सीएमओ कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्हें 29 दिसंबर को हालत गम्भीर होने पर लखनऊ ले जाया गया था। कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी की मौत के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से निपटने की कोशिशों को धक्का जरूर लगा है। बलिया के सीएमओ के निधन पर आला अधिकारियों ने दुख जताया है।

 

गौरतलब है कि भारतीय औषधि महानियंत्रक की तरफ से दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। जिन कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है उसमें ऑक्सफोर्ड की कोविडशील्ड और भारत की कोवैक्सीन शामिल है। वैक्सीन को मंजूरी मिलने से स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आम जनमानस बेहद खुश है। अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी की जा रही है।