Jeevan Titiyal Retired: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टर जीवन तितियाल सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेंटर के प्रमुख और पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जीवन तितियाल आज (बुधवार) रिटायर हुए। सेवानिवृत्त होने पर साथियों के विदाई समारोह में तितियाल काफी भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए और रोने लगे। वहीं नके साथियों ने भीगी आंखों से डॉक्टर जीवन की विदाई की। ये भावुक कर देने वाला वीडिय़ो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

AAP सरकार को उखाड़कर फेंक डालो…. पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से की अपील, बोले- ये कट्टर बेईमान लोग हैं; आज हर बच्चा-बच्चा कह रहा आप-‘दा’ को नहीं सहेंगे

बता दें कि डॉ. जीवन तितियाल को मेडिकल लाइन में बड़े नाम के तौर पर पहचाना जाता है। उन्होंने मरीजों का इलाज करके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है। वे दलाई लामा और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इलाज कर चुके  हैं। मेडिकल सेक्टर में अहम योगदान के लिए उन्हें साल 2014 में केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से नवाजा था।

Delhi Election Date: दिल्ली चुनाव पर बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग इस दिन करेगा तारीखों का ऐलान, फरवरी में आएंगे नतीजे

एम्स कार्यालय से विदाई के बाद अपने आवास पर पहुंचने पर उनके परिजनों ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया। डॉ. तितियाल को उनकी सेवाओं के लिए कल्याण संस्था की ओर से से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें देश विदेश की कई संस्थाओं ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। 

Delhi: चुनाव से पहले PM मोदी ने झुग्गीवासियों को दिया शानदार तोहफा, 1675 लोगों को सौंपी उनके सपनों की चाबी, हाई-फाई सुविधाओं से लैस है फ्लैट

उत्तराखण्ड के धारचूला जिले के रहने वाले

उत्तराखण्ड के धारचूला जिले के तिदांग गांव निवासी डॉ. तितियाल अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के डॉ. आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेस के प्रमुख थे। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. तितियाल ने अपने सेवाकाल के दौरान पूर्व पीएम अटल विहारी बाजपेयी और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा सहित एक लाख से अधिक लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए। उन्हें एम्स के स्टॉफ ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान डॉ. तितियाल सहित स्टॉफ बेहद भावुक नजर आया।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m