दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉडाउन कि घोषणा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की. इस बैठक के खत्म होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.

देखिए सीएम अरविंद केजरीवाल का LIVE

दिल्ली लॉकडाउन की बड़ी बातें

  • निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम को तवज्जो दी जाएगी.
  • सरकारी दफ्तरों और जरूरी सेवाओं को पूर्ण कर्फ्यू से छूट रहेगी.
  • मेडिकल इमरजेंसी को भी छूट रहेगी.

आगे बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

बताया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई और हालात में थोड़ा भी सुधार नहीं दिखा, तो 26 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

लगातार बिगड़ रहे हालात

दरअसल, देश कोरोना वायरस की नई लहर से बेहाल है. देश की राजधानी दिल्ली उन प्रदेशों में शुमार है जहां कोविड-19 महामारी का सबसे भयावह रूप देखा जा रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं और हर बार कुछ-न-कुछ नए फैसले भी लिए जा रहे है. हालांकि, कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. यही कारण है कि सीएम ने आज फिर से एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इसके बाद लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

रविवार को सामने आए इतने नए केस

बता दें कि दिल्ली में रविवार को 25,462 नए कोरोना मरीज सामने आए है. जबकि 161 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. दिल्ली में अभी पॉजिटिव रेट भी बढ़कर 29.74 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यानी, हर 100 सैंपल की जांच में करीब 30 सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 

 

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला