नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने पानी के बिलों को लेकर जेडीआर और डीडीआर को सख्त निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद घरों के सभी बढ़े हुए बिलों को तुरंत ठीक कर उपभोगताओं को वितरित किए जाए. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद यह देखने में आया है कि बिना पानी इस्तेमाल किए बढ़े हुए बिल दिए जा रहे हैं, जिन्हें अब तुरंत ठीक किया जाएगा.

दिल्ली में आसमान साफ, लेकिन 6 गुणा बढ़ा प्रदूषण, AQI बहुत खराब, शादीपुर की हालत बुरी

आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह के सभी विवादित बिलों को सुधारा गया, जो और ग्राहकों को वितरित किया गया हो. हाल ही में दौरे के दौरान राघव चड्डा के सामने इस तरह का मामला सामने आया.

दिल्ली: ई-वाहन, अधिक महिला चालक और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बदलाव लाएगी दिल्ली सरकार- कैलाश गहलोत

जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश किया कि अपने क्षेत्रों में इस तरह मामलों की पहचान की जाए. जिनमें पिछले बिल की तुलना में अधिक राशि के बिल आये हों. वहीं उन्हें तुरन्त ठीक किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों से पीड़ित जनता को राहत दी जाए. इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus