हेमंत शर्मा,इंदौर/इमरान खान,खंडवा। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब अंडरगारमेंट भी बेचने लगी है. इंदौर में पतंजलि के इसी आपत्तिजनक विज्ञापन को लेकर अब श्री परशुराम सेना मोर्चा खोल दिया है. तुकोगंज पुलिस को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं खरगोन की बेटी धड़कन जैन ने पान मसाले का विज्ञापन करने वाले फ़िल्म अभिनेताओं को 5-5 रूपये मनीऑर्डर किया है. आने वाले समय में वो पान मसालों का विज्ञापन न करें. क्योंकि युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ रहा है.

बाबा रामदेव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

पतंजलि के उत्पाद का आपत्तिजनक विज्ञापनों को लेकर इंदौर में श्री परशुराम सेना ने तुकोगंज पुलिस में शिकायत कर एफआईआर करने की मांग की है. आपत्तिजनक विज्ञापन से संत समाज की छवि धूमिल हो रही है. पतंजलि ने पिछले दिनों अंडरगारमेंट के विज्ञापन में संतों का आचरण विपरीत दिखाया है. विज्ञापन में साधु संतों की गलत छवि पतंजलि ने प्रस्तुत की है. श्री परशुराम सेना ने तुकोगंज पुलिस को ज्ञापन देकर बाबा रामदेव पर सायबर एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग की है.

MP में रिश्वतखोर CEO गिरफ्तार: लोकायुक्त की टीम ने दूसरी किस्त के 10 हजार रुपये घूस लेते सीईओ को पकड़ा, दलाल को कर रखा था सक्रिय

अक्षय, अजय और शाहरुख को धड़कन ने भेजा 5-5 रुपये मनीऑर्डर

खरगोन की बेटी धड़कन जैन ने फ़िल्म अभिनेताओं को पांच पांच रूपये का मनीऑर्डर भेजा है. धड़कन ने ट्वीट किया है कि आनेवाले समय में वो पान मसालों का विज्ञापन न करें, क्योंकि युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ रहा है. बता दें कि धड़कन जैन ने पूर्व में अक्षय कुमार को ट्वीट किया था. उन्होंने इस तरह के विज्ञापन छोड़ देने का निवेदन किया था.


4 दिन से टावर पर चढ़े हैं किसान: मुआवजे की मांग पर अड़े 11 किसान चौथे दिन भी आंधी तूफान के बीच टावर से नहीं उतरे, 37 दिन से जारी है अनशन

ऐसे में इस बार धड़कन ने अजय देवगन और शाहरुख़ खान को पांच पांच रूपये का मनी ऑर्डर कर विज्ञापन न करने की सलाह दी. जो जिले के लिये एक बड़ी बात है. धड़कन ने बताया कि धूम्रपान को रोकने के लिए उन्होंने यह मुहिम छेड़ी है, जो समाज के लिये एक प्रेरणादायी पहल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus