रायपुर। ABVP के प्रदेश कार्यालय में आज जमकर तोड़फोड़ की गई. देवेंद्रनगर में एबीवीपी कार्यालय स्थित है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल स्वामी विवेकानंद की तस्वीर वाले पोस्टर को फाड़ने पर ये सारा विवाद हुआ. एबीवीपी के कार्यक्रम में पोस्टर के विरोध में तालाबंदी और तोड़फोड़ की बात सामने आई है. वहीं एबीवीपी कार्यालय के मेन गेट पर ताला भी लगाया गया है.

बीच में सतनामी समाज का आरोपी युवक

हालांकि एबीवीपी ने जेसीसीजी के कार्यकर्ताओं पर जो आरोप लगाया है, उसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किसी भी जेसीसीजे कार्यकर्ता के घटना में होने से इनकार किया है.

इधर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुरू घासीदास के अपमान के मामले को लेकर जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में तोड़फोड़ की है. इधर एबीवीपी ऑफिस के बाहर अभी भी तनाव के हालात हैं, वहीं पुलिस सतर्क है.

इधर सतनामी समाज से ताल्लुक रखने वाला एक आरोपी युवक सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक समेत 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने कहा कि वो सतनामी समाज से ताल्लुक रखता है और उसका संबंध किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है.

पिछले दिनों एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े थे एनएसयूआई से, आज जेसीसीजे पर लगाया आरोप

बता दें कि अभी 2-3 दिन पहले भी एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. जिसमें एबीवीपी नेता प्रखर मिश्रा समेत 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. इन लोगों ने एनएसयूआई नेता अमिताभ के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था. पूरा विवाद एक फेसबुक पोस्ट को लेकर था. वहीं अब एबीवीपी जेसीसीजे कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा रहे हैं.