अजय शर्मा,भोपाल। कमलनाथ सरकार में मुख्य सचिव रहे एसआर मोहंती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. आईसीडी में हुए करोड़ों रुपए की गड़बड़ी को लेकर जांच होगी. रिटायर्ड जज केके त्रिवेदी 6 महीने के अंदर जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. एसआर मोहंती के खिलाफ 719 करोड़ रुपये के आइसीडी घोटाले का आरोप लगा है.

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी: फर्जीवाड़ा रोकने ऑडिट कराएगी शिवराज सरकार, योजना में फर्जीवाड़े को लेकर अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

आईसीडी में करोड़ों की गड़बड़ी, मोहंती के खिलाफ बैठी डिपार्टमेंटल इंक्वायरी

दरअसल आईसीडी में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी हुई. जिसे लेकर जांच की जाएगी. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसआर मोहंती के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू होगी. वो कमलनाथ सरकार के वक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं. अब शिवराज सरकार ने उन पर शिकंजा कस दिया है. मोहंती के खिलाफ रिटायर्ड जज केके त्रिवेदी जांच करेंगे. 6 महीने के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. मोहंती से सीनियर कोई भी आईएएस अफसर नहीं है. इसलिए त्रिवेदी को सरकार ने जांच की जिम्मेदारी दी है.

IAS का जमीन घोटाला ! 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम कर दी ट्रांसफर, अब कलेक्टर के खिलाफ कोर्ट जाएगी सरकार

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती के खिलाफ 719 करोड़ रुपये के आइसीडी घोटाले में विभागीय जांच शुरू हो गई है. मोहंती मार्च 2020 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. घोटाले में फंसे मोहंती के खिलाफ राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. जिस पर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रोक लगा दी थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus