रायपुर। NEWS 24 MP-CG और LALLURAM.COM की ओर से 16 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देसी टॉक कवि सम्मेलन को लेकर शुभकामनाएं दी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश के कई बड़े कवि सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की औऱ कहा कि कवि सम्मेलन में आइए, मनोरंजन के साथ ज्ञानार्जन भी करिए.

आयोजन में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास के साथ-साथ पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे शिरकत करेंगे. 16 दिसंबर को रात 8 बजे से होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.

लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से सालभर पहले कुमार विश्वास और डॉ. सुरेंद्र दुबे के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया था, जहां दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 मप्र-छग ने एक बार फिर से आयोजन करने जा रहा है.

देसी टॉक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास और डॉ. सुरेंद्र दुबे के अलावा हास्य कवि हेमंत पांडेय, वीर रस कवि देवेंद्र परिहार और कवियित्री डॉ. सुमन दुबे अपनी कविताओं के जरिए श्रोताओं को कविता के नए आयामों से परिचित कराएंगे.

बता दें कि पिछले साल से कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य सभी कार्यक्रम लगभग स्थगित रहे हैं. इस दौरान कलाकारों के लिए विषम परिस्थिति निर्मित रही. इस कार्यक्रम से कलाकारों में उत्साहवर्धन तो होगा ही साथ ही लोगों के मन में अभी तक जो परिस्थितियां निर्मित थी, उससे उबरने का एक बड़ा माध्यम बनेगा, जिसके लिए News24 और lalluram.com को लोगों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला