झारखंड (Jharkhand) की कोयला नगरी धनबाद (Dhanbad) में निजी स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत सामने आई है। मामूली सी बात से नाराज प्रिंसिपल ने पहले तो 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाई (80 Girls Students were Removed Shirts)। इसके बाद उन्हें उसी हाल में घर जाने के लिए भी मजबूर किया। मामला सामने आने के बाद धनबाद से लेकर राजधानी रांची तक बवाल मच गया। मामला सीएम हेमंंत सोरेन (Hemant Soren) तक भी पहुंचा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी से से पूरे मामले की जांच कराने और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है।

जिस रस्सी से बेटे ने फांसी लगाई, उसी से पिता भी फंदे पर झूल गयाः पढ़े ये भावुक कर देने वाली खबर, आखिर क्यों आज के युवा ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो रहे?

इधर इस संबंध में परिजनों ने धनबाद के डीसी को शिकायत दी है। वहीं झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने प्रिंसिपल की इस हरकत को तालीबानी कृत्य बताते हुए डीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद मामले में उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा गठित टीम झरिया डीनोबली मोड़ स्थित कर्मल स्कूल पहुंची और स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ की। इसके साथ ही घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जांच टीम में धनबाद अनुमंडल के पदाधिकारी राजेश कुमार और सिंदरी एसडीपीओ के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अरविंद केजरीवाल पर भड़के अमित शाह, जमकर सुना दी खरी-खोटी, बोले- वे कौन होते हैं…?

मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के प्राइवेट कर्मेल स्कूल (Carmel School) में 10वीं की छात्राओं का गुरुवार को आखिरी पेपर था। एग्जाम खत्म होने के बाद छात्राएं खुशी खुशी ‘पेन-डे’ (Pain-Day) मना रहीं थी। इसके तहत सभी छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रहीं थीं। इसकी जानकारी प्रिंसिपल को हुई तो वह आग बबूला हो गईं। उन्होंने सभी छात्राओं को इकट्ठा किया और उनके शर्ट उतरवा कर रख लिया। शर्म के मारे छात्राएं रोने लगीं तो उन्हें तन ढंकने के लिए केवल ब्लैजर दिया गया। ऐसे में सभी छात्राएं वही ब्लैजर पहनकर अपने अपने घर गईं और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

…40 लाख चाहिए’, CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांगा चंदा, बोलीं- ₹100 से 1000 तक दे सकते हैं

ब्लैजर पहनकर घर गई छात्राएं

छात्राएं घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर शिकायत दी। उन्होंने परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। इतने में सूचना मिलने पर झरिया की विधायक रागिनी सिंह भी डीसी ऑफिस पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि एक महिला होकर भी प्रिंसिपल ने ऐसी हरकत की है। इस तरह की तालीबानी हरकत को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu

सीएम सोरेन डीसी को तलब कर मांगी रिपोर्ट

मामला तूल पकड़ते देख डीसी ने एक जांच कमेटी का गठन करते हुए तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वहीं मामले में सीएम हेमंंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में डीसी माधवी मिश्रा से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने डीसी से से पूरे मामले की जांच कराने और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है।

SpaDeX Docking Status Update: ISRO इतिहास रचने को तैयार, महज 15 मीटर ‘हैंडशेक’ से दूर दोनों सैटेलाइट, इसरो ने जारी की तस्वीर और VIDEO

आरोपी प्रिंसिपल ने आरोपों को निराधार बताया

करीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में आरोपी प्रिंसिपल का बयान सामने आया है। प्रिंसिपल देवा श्री ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है। इस तरह को कोई घटना नहीं हुई थी।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m