रायपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तीखा कटाक्ष किया है. कौशिक ने कहा कि विकास नाम की चिड़िया तो कांग्रेस का खेत चुगकर कब की फुर्र हो गई है. कांग्रेस की राजनीतिक जमीन बंजर हो गई है जिसका नतीजा यह है कि 15 सालों से कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर बैठी बिलबिला रही है और केन्द्र में 44 सीटों पर सिमटकर रह गई है. यही हाल देश के उन सभी राज्यों का भी है जहां आज भाजपा और सहयोगी दलों की सरकारें काम कर रही हैं.

कौशिक ने कहा है कि दरअसल कांग्रेस विकास नाम की चिड़िया को जानती ही नहीं है. यदि विकास की चिड़िया को समय रहते कांग्रेस पहचानकर उसका समुचित पालन-पोषण करती तो आज कांग्रेस अपने राजनीतिक इतिहास के सबसे शर्मनाक दौर में न होती. अगर अब भी कांग्रेस के नेता विकास के नाम पर भाजपा सरकार पर तंज कसते रहे तो कांग्रेस का रहा-सहा अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में विकास के नित-नये आयाम स्थापित हुए हैं. करोड़ों के विकास कार्य अभी प्रगति पर हैं. विकास नाम की चिड़िया से पूरे छत्तीसगढ़ को रूबरू कराने का काम भाजपा सरकार ने बखूबी किया है और विकास के नित-नए प्रतिमान गढ़ने के लिए भाजपा भविष्य में भी प्रतिक्षण प्रतिबद्ध रहेगी. कांग्रेस पहले अपने बंजर हो चले राजनीतिक खेत की चिंता करे. जिसे चुगकर विकास की चिड़िया फुर्र हो गई है. कांग्रेस के पास अब पछताने और हाथ मलते रहने के अलावा कुछ नहीं बचा है.