मुंबई. लेन-देन के मामले में बड़ा घपला होने के मामले में एक मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम सामने आया है. इस मामले में उन्हें एक साल की सजा दी गई है. ये कोई और नहीं बॉलीवुड जगत के मशहूर डायरेक्टर Rajkumar Santoshi हैं. इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि अगर राजकुमार संतोषी इसका निपटारा दो महीने में नहीं करते हैं तो उन्हें एक और साल की सजा भुगतनी होगी.

फिल्म निर्माता और निर्देशक Rajkumar Santoshi को साढ़े 22 लाख रुपए के चेक बाउंस केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है और 1 साल की सजा सुनाई है. चेक बाउंस केस पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने यह भी कहा है कि अगर डायरेक्टर Rajkumar Santoshi को 2 महीने के अंदर यह रकम चुकानी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक साल और जेल में रहना होगा.

इसे भी पढ़ें – बच्चे के जन्म के बाद भी अधूरी है भारती सिंह की ये ख्वाहिश, कॉमेडियन ने खुद कही ये बात…

गौरतलब है कि Santoshi के अनिल जेठानी से बहुत अच्छे संबंध थे. इसके चलते व्यापार को बड़ा करने के लिए उन्होंने अनिल जेठानी से पैसे लिए थे. इसके एवज में साढ़े 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए हैं. हालांकि तीनों चेक बाउंस होने के चलते अनिल जेठानी ने पैसों के लिए केस कर दिया. इसके बाद अनिल जेठानी ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भिजवाया.

Rajkumar Santoshi ने दिया जवाब

नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर Rajkumar Santoshi के खिलाफ सेक्शन 138 की धारा के अंतर्गत केस चला. अब राजकुमार संतोषी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह सेलिब्रिटी होने का हर्जाना चुका रहे हैं. राजकुमार संतोषी कहते है कि ‘मैं सेलिब्रिटी होने का हर्जाना चुका रहा हूं. हम आसान टारगेट होते हैं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. हम मामले में अपील करेंगे. मुझे आशा है कि न्याय मिलेगा.’ राजकुमार संतोषी ने यह दावा किया कि वादी ने ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया है, जबकि उन्होंने पैसे लौटा दिए हैं और किसी भी प्रकार का लेनदेन बाकी नहीं है.

इसे भी पढ़ें – कंगना रनौत के Lock Upp में आई Ankita Lokhande, सीक्रेट बताते हुए कहा- मुझे बधाई दो दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं…

ये हैं मशहूर फिल्में

बता दें कि अगर Rajkumar Santoshi 2 महीने के अंदर इस राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन्हें एक साल अतिरिक्त जेल में बिताना होगा. संतोषी को मशहूर फिल्मों जैसे ‘पुकार’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘घायल’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है. हाल ही में खबरें आई थीं कि संतोषी ‘अंदाज अपना-अपना 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन, अब इस केस में फंसने के चलते ‘अंदाज अपना-अपना 2’ की राह में मुश्किलें नजर आ रही हैं.