शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक डॉक्टर दंपति की एकसाथ अंतिम यात्रा निकली। डॉक्टर पति की मौत की खबर सुनकर रात को घर लौटते समय पत्नी ने बड़ी झील स्थित भदभदा में छलांग लगा दी। दोनों का मंगलवार को एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया।

र्सिंग कॉलेजों में खामियों पर हाईकोर्ट सख्त, MP नर्सिंग काउंसिल से गड़बड़ी करने वाले कॉलेजों के खिलाफ 29 जून तक मांगी रिपोर्ट, 75 फीसदी नर्सिंग काॅलेजों में मिली है गड़बड़ी


बताया जाता है कि भोपाल के आरकेडीएफ ग्रुप के भाभा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पराग पाठक को पिछले सप्ताह ब्रेन हेमरेज होने पर अरेरा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। पराग पाठक की पत्नी प्रीति झारिया भी डॉक्टर थीं और स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। पराग की मां भी डॉक्टर हैं। डॉक्टर दंपति और उनकी मां एकसाथ चूना भट्टी स्थित जानकी नगर में रहते थे।़

क्शन में मामा का बुलडोजरः 3 करोड़ की एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमण कर बने राहुल पैलेस को किया जमींदोज, ओरछा में लक्ष्मी मंदिर के पास से 4 करोड़ रुपए की जमीन से हटाया कब्जा

पति की बीमारी पर वे अस्पताल में ही रहीं
डॉक्टर पराग पाठक को ब्रेन हेमरेज होने के बाद जब उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था तो पत्नी प्रीति उनकी देखभाल के लिए वहीं रहीं। मगर सोमवार की रात को जब अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तो वे सास व अपने मायके पक्ष में सूचना देने के बाद ससुराल के लिए निकल गई। कार से वे जानकी नगर नहीं पहुंची बल्कि बड़ी झील स्थित भदभदा पर पहुंची और पानी में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने उन्हें वहां छलांग लगाते देखा तो पुलिस को सूचना दी और रात को ही उनके शव को तलाशने का प्रयास शुरू हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus