दिल्ली. दिल्ली के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में तैनात डॉक्टर अमित सिंह दामिया का कोरोना ड्यूटी करते समय कार्डियक अरेस्ट  से निधन हो गया था. डॉक्टर अमित सिंह दामिया स्वामी विवेकानंद अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में तैनात थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डॉक्टर अमित की पत्नी मनमीत अलंग से मुलाकात की और उन्हें 10 लाख रुपए की सहायता राशि का एक चेक सौंपा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने डॉक्टर अमित की पत्नी को ये धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने डॉक्टर अमित सिंह की पत्नी मनमीत अलंग, उनकी मां और बच्चे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि डॉक्टर अमित सिंह ने कोरोना के दौरान लगातार ड्यूटी की और पूरी लगन से कोरोना संक्रमण के शिकार हुए मरीजों की सेवा की. आर्थिक मदद के रूप में 10 लाख रुपए हमारी तरफ से मदद का एक छोटा सा प्रयास है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली : 2.4 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में अप्लाई, 1.6 लाख स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन …

ड्यूटी के दौरान हुआ था निधन 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ हमेशा खड़े हैं. हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस आर्थिक मदद से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी. गौरतलब है कि डॉक्टर अमित सिंह स्वामी विवेकानंद अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में अनुबंध के आधार पर वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में तैनात थे. वे कोरोना की ड्यूटी पर थे और ड्यूटी के दौरान ही उनको 13 मई 2021 को कार्डियक अरेस्ट का अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें हरियाणा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें – Modi Sarkar की अच्छी पहल… कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलने वाले है इतने रुपए …

डॉक्टर अमित सिंह दामिया ने कोरोना काल के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे थे और वो परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके परिवार में पत्नी, मां और एक बच्चा है. डॉक्टर अमित सिंह अपने परिवार के साथ विकासपुरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे. डॉक्टर सिंह की पत्नी मनमीत अलंग ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आर्थिक मदद करने की अपील की थी.