नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रति अमेरिका का रुख सख्त होते जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने पाकिस्तान पर सख्त टिप्पणी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘बीते 15 सालों में पाकिस्तान को मदद देना बेवकूफी भरा फैसला रहा. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है. वह आतंकियों को पनाह देता है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि 33 अरब डॉलर की मदद अमेरिका की बेवकूफी है, क्योंकि पाकिस्तान ने बदले में झूठ और धोखा ही दिया. अब और नहीं.

डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसे दी जा रही आर्थिक मदद की राशि को बंद कर सकता है. वहीं खबर यह भी है कि अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाली 25 करोड़ 50 लाख डालर की सहायता रोकने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें पनाह देने से नाराज हैं.