नई दिल्ली/रायपुर-  दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रदेश में बीजेपी संगठन के कामकाज का ब्यौरा अमित शाह को दिया है. हाल ही में अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे. अपने प्रवास के दौरान शाह ने मिशन 2018 का रोडमैप तैयार करते हुए सत्ता और संगठन के नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये थे.

सत्ता और संगठन की समीक्षा करने के साथ-साथ अमित शाह ने संगठन की मैराथन बैठक लेकर मिशन 2018 के लिहाज से प्रारंभिक रणनीति का खाका तैयार किया था. साथ ही संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में 65 सीट जीतने का बड़ा लक्ष्य भी दिया था. अमित शाह ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर सत्ता और संगठन के नेताओं को दिल्ली बुलाकर दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते रहेंगे.

चर्चा है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अमित शाह के निर्देशों के तहत प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी उन्हें दी है. अमित शाह-डाॅ.रमन सिंह की बैठक में हुई चर्चा का विस्तृत ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का बोनस दिए जाने के संबंध में भी चर्चा हुई है. संगठन के तमाम आला नेता चाहते हैं कि किसानों की मांगों को वक्त रहते पूरा कर लिया जाए. धान पर बोनस देने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने की वजह से प्रदेश के किसान बीजेपी सरकार से नाराज हैं, लिहाजा प्रदेश संगठन चाहता हैं कि इस मांग को जल्द से जल्द पूरा कर लिया. छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह ने भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान धान पर बोनस देने से जुड़े सवाल पर कहा था कि ये हमारे संज्ञान में हैं, हम इस पर विचार कर रहे हैं.

बीते एक पखवाड़े में छत्तीसगढ़ में करीब दर्जन भर किसानों ने आत्महत्या की है. हालांकि प्रशासन की रिपोर्ट में आत्महत्या की वजहें पारिवारिक विवाद बताई गई. इधर प्रदेश में किसान संगठनों की नाराजगी सरकार से बनी हुई है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, धान पर बोनस जैसे कई मुद्दों को लेकर किसान सरकार के विरोध में लामबंध हैं.
किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले आज से किसानों ने बीजेपी विधायकों के घर का घेराव करना भी शुरू कर दिया है. इसकी शुरूआथ धरसींवा विधायक देवजीभाई पटेल के घर से की गई. महासंघ की रणनीति है कि बीजेपी के सभी विधायकों के घर का घेराव किया जाएगा.