स्पोर्ट्स डेस्क– भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप खेल रही है, अभी हाल ही में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से लौटी है, जहां भारतीय टीम ने वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली, जहां टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लगातार चर्चा हो रही है, क्योंकि इस बार जो टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उस भारतीय टीम को काफी मजबूत माना जा रहा था, टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की करारी हार के बाद क्रिकेट के जानकारों ने भारतीय टीम और कोच की जमकर आलोचना की।

तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे में खराब खेल के बाद भी कहा था मौजूदा भारतीय टीम पिछले 10-15 सालों की बेस्ट टीम है। जिसके बाद एक बार फिर से कोच रवि शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे, और आलोचकों ने जमकर आलोचना की थी।
और अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी अपनी राय रखी है, द्रविड़ ने कहा है कि ये मायने नहीं रखता कि कौन बेस्ट है, और कौन नहीं, अभी टीम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि टीम ने उससे क्या सीखा, और अब किस तरह से हमें आगे बढ़ना है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने ये भी साफ कर दिया कि शास्त्री के बयान में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, और ना ही इस पर वो कोई टिप्पणी करना चाहते हैं।

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया ने कई मौकों को हाथ से जाने दिया, इस दौरे में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार काम किया, लेकिन बल्लेबाज इसे भुना नहीं सके, साथ ही द्रविड़ ने फील्डर्स की भी जमकर तारीफ की, और ये माना की इस बार इंग्लैंड दौरे पर मजबूत टीम थी।