सिकंदरा. राजस्थान में अब फसलों पर ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया का छिड़काव किया जाएगा। जिससे किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। कृषि विभाग की ओर से बुधवार को सिकंदरा ब्लॉक के झरना गांव में 20 हैक्टेयर गेहूं फसल पर कृषि कार्य में ड्रोन तकनीकी से नैनो यूरिया के छिड़काव का सजीव प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर ने बताया कि दौसा सहित राजस्थान के 33 जिलों में ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया छिड़काव का सजीव प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस तकनीक से किसानों को खड़ी फसलों में नैनो यूरिया के छिड़काव में सुविधा रहेगी।

किराया पर उपलब्ध कराया जाएगा ड्रोन
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) पीसी मीना ने बताया की ड्रोन तकनीकी से खड़ी फसलों पर नैनो यूरिया का स्प्रे कम समय में अधिक क्षेत्रफल पर आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन तकनीकी से नैनो यूरिया के साथ-साथ अन्य उर्वरकों एवं कीटनाशकों का खड़ी फसलों पर छिड़काव कम समय में आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय कृषक उत्पादक संघठन, क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं कस्टम हायरिंग सेंटरों के माध्यम से किसानों को किराए पर ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिससे किसान स्थानीय स्तर पर भी किराए पर ड्रोन लेकर फसलों पर नैनो यूरिया का छिड़काव कर सकेंगे।