सुशील सलाम,कांकेर. जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के कढाईखोदरा और नवागांव पंचयात क्षेत्र में जब नयी सड़क और पूल निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों के चेहरे में खुशी थी कि अब उन्हें आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लेकिन प्रशासन की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी,जिससे नाराज ग्रामीणों ने अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरा करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है.

दरअसल बारिश का मौसम होने के कारण ग्रामीणों का आवागवन बंद हो गया है,जिसके चलते जब ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाने का फैसला किया और पूरे जी जान से सड़क बनाने में लगे हुए हैं. इस काम में अब स्कूली बच्चे भी इस कार्य में ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं.

बच्चों की माने तो उनका कहना है कि उन्हें बरसात के दिनों में स्कूल जाने में परेशानी होती थी,जिसके चलते उन्होंने भी इस काम में हाथ बढ़ाया है,जिससे की जल्द रोड़ बन सके और उन्हें स्कूल जाने में परेशानी न उठानी पड़ी.वहीं दूसरे ग्रामीणों में पूरे मामले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है.