गौरव जैन, गौरेला पेंड्रा-मरवाही. सोमवार देर रात जिले के मरवाही ब्लॉक के ग्राम भर्रीढांड के कन्या छात्रावास में खाद्यान्न सामग्री न होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. साथ ही नियमित निरीक्षण न होने से सहायक आयुक्त और मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड विकास खंड मरवाही में 4 अप्रैल को खाद्यान्न सामग्री नहीं होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई. इस शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही से जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद आज शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड के प्रभारी अधीक्षिका कुमारी अघनिया पाण्डव (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया.

इसे भी पढ़ें CG हॉस्टल LIVE VIDEO: बच्चों को नहीं मिल रहा था खाना, जांच अधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, छात्रावास में जड़ा ताला

इसके साथ ही जिले के छात्रावासों एवं आश्रमों के नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण के.एन. मिश्रा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सुरेश कुमार देवांगन मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि बालिका छात्रवास में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा था. इसकी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर के आदेश पर जांच के लिए हॉस्टल पहुंचे सहायक आयुक्त को गांव के लोगों ने हॉस्टल में बंदी बना दिया था. बालिका छात्रवास में गांव के लगभग 20-30 लोगों ने हॉस्टल के बाहर से ताला लगा दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक