नई दिल्ली। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी मुख्य अतिथि होंगे. भारत ने उन्हें न्योता भेज दिया है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर भारत का यह कदम पुराने राजनीतिक और सैन्य संबंधों को मजबूती प्रदान करने की कवायद माना जा रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस साल मिस्र का दौरा कर चुके हैं. इस दौरे के दौरान दोनों ने ही मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से मुलाकात करके उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया था. ऐसे में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति सिसी के आने के साथ ही अगले कुछ महीनों में भारत और मिस्र के बीच संबंधों में और मजबूती आने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि कोरोना की वजह से बीते दो सालों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी विशेष अतिथि ने शिरकत नहीं की है. वर्ष 2021 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को निमंत्रित किया गया था, लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना महामारी की वजह से जॉनसन ने भारत आने में असमर्थता जता दी थी. वहीं इस साल भारत ने किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को कोरोना की वजह से आमंत्रित नहीं किया था.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :