मुंबई. एक्ट्रेस Alia Bhatt और एक्टर Ranbir Kapoor की शादी को लेकर हर दिन नई-नई खबर आ रही है. फैंस के लिए अब Ranbir और Alia की शादी से जुड़ी कुछ लेटेस्ट डिटेल्स सामने आई हैं. इस हाई प्रोफाईल शादी में सिक्योरिटी का काफी सख्त और बड़े लेवल पर इंतजाम किया गया है. Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है. इस शादी में गेस्ट के कैमरा पर स्टिकर लगाया जाएगा. ताकी कोई भी दुल्हा-दुल्हन की फोटो न ले पाए.

सिक्योरिटी पर्सन के लिए होंगे अलग-अलग बैंड्स

सूत्रों की माने तो, Ranbir और Alia की शादी में गेस्ट के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी अलग बैंड्स की तैयारी किया गया है. शादी में सिक्योरिटी के इंतजाम बड़ी तादात में किए गए हैं. इन सिक्योरिटी पर्सन के लिए भी अलग-अलग बैंड्स बनाए गए हैं. सिक्योरिटी को कई लेवल में बांटा गया है और उसी के हिसाब से उनकी एंट्री एग्जिट के लिए बैंड भी तैयार किए गए हैं. इस शादी में तकरीबन 200 सिक्योरिटी बाउंसर्स को अरेंज किया गया है और गोपनीयता को मेंटेन करने के लिए हर किसी को सभी जगहों का एक्सेस नहीं दिया गया है. इन्ही अलग-अलग बैंड्स के जरिए उनकी लोकेशन को फिक्स किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – लंदन फाइल्स में जासूस की भूमिका निभाते दिखेंगे अर्जुन रामपाल, कही ये बात…

मेहमानों को मेंटेन रखनी होगी प्राइवेसी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की प्राइवेसी मेंटेन करने की पूरी कोशिश जोर-शोर से की जा रही है. शादी के वैन्यू से लेकर रस्मों की तारीख तक सब कुछ गुप्त रखा जा रहा है. आने वाले हर मेहमान को भी इस प्राइवेसी को मेंटेन करना होगा.

मेहमानों के कैमरा पर स्टिकर

बता दें कि शादी में घर परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ सिलेक्टेड गेस्ट लिस्ट है, जो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. खबर है कि इन गेस्ट पर भी पाबंदी लगाई जा रही हैं. आने वाले मेहमानों के फोन कैमरा को बंद किया जाएगा. वेडिंग फंक्शन में मेहमानों के कैमरा पर स्टिकर लगाए जाएंगे, ताकि अंदर वो किसी भी तरह से फोटोग्राफ्स और वीडियो ना शूट कर सकें.

इसे भी पढ़ें – वास्तु शास्त्र : घर के दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए ये सामान, जानिए क्या है वो चीजें और क्या हो सकता है नुकसान…

सिक्योरिटी यूनिट के पास स्टिकर के रोल दे दिए गए हैं और अब आनेवाले जो भी गेस्ट होंगे उनके मोबाइल कैमरा कवर किए जाएंगे. रणबीर और आलिया की शादी के फंक्शन अब शुरू ही होने वाले हैं. हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.