जब भी हम ‘बहू’ की कल्पना करते हैं तो सरल, सुंदर, संस्कारी और कोमल स्वभाव की करते हैं। लेकिन जरा सोचिए अगर वही ‘बहू’ बॉडीबिल्डर की तरह हो तो? सोचना जरा कठिन है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बॉडी बिल्डर बहू के रूप में महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह साड़ी और गहने पहने हुए हैं।’ जिसके कैप्शन में लिखा है ‘जब से शादी करके ससुराल गई है, पूरा ससुराल डरा हुआ है’।

मुर्गा और बकरा काटकर समझते हैं कि हमें भी…’, मंत्री शिवाजी पटेल ने मंच से दी चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ी तो रावण-कंस का वध करेंगे

बॉडी बिल्डर बहू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ससुराल गेंदा फूल गाना बज रहा है। जिसमें एक बॉडी बिल्डर महिला अपने बाइसेप्स दिखा रही है। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। और वो कन्फूजन हो गए की ये असल में है या AI का कमाल है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने मजेदार कैप्शन दिया। लेकिन कई यूजर्स इसे पसंद नहीं कर रहे हैं।

केमिकल फैक्ट्री में आगः 25 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां खाली, 6 फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटी, आसपास की फैक्ट्रियों को कराया खाली

बैकग्राउंड म्यूजिक से हो रही वायरल

वीडियो की शुरुआत में महिला अपने हाथ में मालिश करवाती हुई नजर आ रही है। लेकिन जब वह अपने हाथ ऊपर उठाती है, और जिस अंदाज में पोज बनाती है, उसे देख लड़कों के तो तोते ही उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर है। जिसके बहुत ही अच्छे बाइसेप्स हैं। लेकिन महिला इस लिए वायरल नहीं हो रही, बल्कि नीली बॉर्डर वाली सुनहरे रंग की साड़ी और गहने पहने ये महिला बैकग्राउंड म्यूजिक से वायरल हो रही है।

जिसके पीछे बॉलीवुड फिल्म का मशहूर गाना सुराल गेंदा फूल बज रहा है, वहीं कैप्शन में लिखा है कि पूरा ससुराल डरा हुआ है और सास दहशत में हैं। इस वायरल वीडियो में लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H