शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने शराब दुकानों का निरीक्षण किया. शराब दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इसकी जांच करने करने के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त भ्रमण पर
निकले थे.

इसे भी पढ़ें: BREAKING: एक ही परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर, 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

आबकारी आयुक्त रायपुर जिले स्थित देशी/विदेशी शराब दुकान अभनपुर, विदेशी मदिरा दुकान तेलीबांधा, विदेशी मदिरा दुकान राजेन्द्रनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए बांस से बैरिकेडिंग की गई है. चूने से गोल घेरा बनाया गया है.

दुकानों में लापरवाही पाई गई

निरंजन दास ने कहा कि मदिरा दुकानों में निरीक्षण समय पर पर्याप्त दूरी बनाकर ग्राहक शराब खरीद रहे हैं. ग्राहकों को मास्क लगाने के बाद शराब दी जा रही है. जिन दुकानों में लापरवाही पाई गई, उन्हें चेतावनी दी गई है. कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील

बता दें कि इसके अलावा आबकारी आयुक्त द्वारा शराब दुकानों में विक्रय दर की भी जांच की. आबकारी आयुक्त के
साथ आबकारी विभाग अपर आयुक्त आरएस ठाकुर निरीक्षण दल में शामिल रहे. लोगों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की.

read more:  Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें