हेमन्त शर्मा,रायपुर।  FANI तूफान ओडिशा में पूरी तरह सक्रिय हो गया है कई जगहों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जहां पर FANI चक्रवात के कहर से बचने के लिए बचाव कार्य जारी है.बता दें कि छत्तीसगढ़ से ओडिशा की ओर जाने वाली 9 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, दो गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस,विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, ओडिशा से गुजरने वाली गाड़ियों को रद्द किया गया है, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है, गाड़ियों के रद्द और रूट बदलने के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं.

ओडिशा के गोपालपुर जिले से निकला FANI तूफान का असर छत्तीसगढ़ के रायगढ,जशपुर,महासमुंद बलौदाबाजार, गरियाबंद,जगदलपुर दिख सकता है इन जिलों में बूंदाबांदी और तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के साथ 30 से 40 किलो मीटर की रफ्तार से यहां हवा चल सकती है.छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं पर कसी भी तरह का असर नहीं होगा.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिनों के बाद छग में फिर तापमान बढ़ सकता है.पिछले दो तीन दिनों से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है.