भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर पड़ने वाले असर के मद्देनजर सूबे की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही विदेश में शिक्षा के लिए जाने वाले छात्रों का भी सरकार टीकाकरण करेगी।

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: हाईकोर्ट की फटकार के बाद 700 से अधिक जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका भी बताई जा रही है। हम ने तीसरी लहर के मुकाबले के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर होगा। इस आशंका को देखते हुए एक तरफ जहां हमने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करने का फैसला किया है। विशेषकर बच्चों के लिए अलग-अलग स्तर पर विशेष वार्ड बनाने का फैसला लिया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “जिन माता-पिता के बच्चों की उम्र 12 साल से कम है उनको टीकाकरण में हम प्राथमिकता देंगे। अगर किसी बच्चे को संक्रमण हुआ तो उनके माता-पिता का रहना बहुत आवश्यक है। अगर उनका टीकाकरण हो जाएगा तो वे संक्रमण से मुक्त रहेंगे। अपनी बच्चों का देखभाल अच्छे से कर सकेंगे और साथ भी रह सकेंगे। मेरे ध्यान में यह तथ्य भी आया कि मध्य प्रदेश के बच्चे विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। हमने फैसला किया है कि जिन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने विदेश जाना है हम उनको भी टीका लगाएंगे ताकि वे विदेश जा सकें और शिक्षा ग्रहण कर सकें।”

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें