नई दिल्ली। निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ओवरसीज़ में भी फिल्म की शानदार कमाई ने रिकॉर्ड बना दिया है. अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को धुआंधार कमाई करते हुए 29 करोड़ रुपए जोड़ लिए. अब फिल्म की कुल कमाई 112 करोड़ रुपए हो गई है. इस फिल्म को 3 भाषाओं ंमें रिलीज किया गया है.

112 करोड़ रुपए में वे 5 करोड़ रुपए भी शामिल हैं, जो 24 जनवरी को पेड प्रिव्यू से हासिल हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म देशभर में 25 जनवरी को रिलीज हुई. पहले दिन करणी सेना और राजपूत समाज के विरोध को देखते हुए दर्शक थियेटरों पर नहीं उमड़े. हालांकि तब भी फिल्म ने 19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. लेकिन दूसरे दिन 26 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी के दिन सिनेमाघरों में भीड़ टूट पड़ी. कई जगह पर शोज़ हाउसफुल रहे. नेशनल हॉलीडे का पूरा-पूरा फायदा फिल्म को मिला. फिल्म ने शानदार कमाई की.

मलिक मोहम्मद जायसी की प्रसिद्ध रचना ‘ पद्मावत ‘ से ये फिल्म प्रेरित है. इसे देशभर में साढ़े 4 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने निभाई है. फिल्म के सेट्स काफी भव्य हैं और सबकी ऐक्टिंग भी शानदार है.

विदेशों में भी हिट पद्मावत

फिल्म पद्मावत विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है. पद्मावत ने उत्तरी अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली भारतीय हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. पद्मावत ने 27 जनवरी को वहां 18 लाख डॉलर की कमाई की और रिकॉर्ड बना दिया. पद्मावत को शनिवार तक में नार्थ अमेरिका से 22 करोड़ 18 लाख रु का कलेक्शन हुआ. फिल्म ने आस्ट्रेलिया से वीकेंड में आठ करोड़ 88 लाख, यू के से सात करोड़ 59 लाख रु और न्यूज़ीलैंड से एक करोड़ 95 लाख रु हासिल किए हैं.

गौरतलब है कि फिल्म में पद्मावती के चित्रण को लेकर राजपूत समाज और करणी सेना ने जमकर हंगामा किया. देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए. यहां तक कि पिछले साल फिल्म की रिलीज भी टल गई, जिसके बाद इस महीने 25 तारीख को फिल्म को रिलीज किया गया.