शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज किया है. ये दोनों पत्रकार एक पुलिस अधिकारी का ही इंटरव्यू लेने पहुंचे थे, लेकिन पूछताछ में अपना कोई आईडी कार्ड भी नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया. अब पत्रकारों के अलावा अगर कोई दूसरे गाड़ियों पर प्रेस लिखवाता है, तो उसे भारी पड़ सकता है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
दरअसल राजधानी में पत्रकारों की शिकायत थी कि बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकार पनप रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त हो गई है. भोपाल में पहली कार्रवाई हुई है. पुष्पराज सिंह और राहुल नाम के दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनको रोशनपुरा से पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि ये लोग पुलिस का इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे थे. इंटरव्यू लेने के दौरान पुलिस ने जब पूछताछ की, तो फर्जी पत्रकार कोई आईडी नहीं दिख पाए. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की. भोपाल में बिना लाइसेंस के पोर्टल और यूट्यूब चैनल चल रहे हैं. इसलिए पुलिस फर्जी पत्रकारों पर भी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अब जनसंपर्क से चैनल और अखबारों के पत्रकारों की सूची लेगी. पुलिस अब पत्रकारों के आईडी कार्ड भी देखेगी. पत्रकारों के अलावा अगर कोई दूसरा गाड़ियों में प्रेस लिखवाता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक