कोरोना वायरस का संक्रमण छत्तीसगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा है. कुछ ही जिले बच गए हैं, जहां एंट्री होना बाकी है. इसी बीच बुधवार को बस्तर के जगदलपुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. हाल ही में राजस्थान से लौटा 24 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रायपुर। जगदलपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का पहला मामला निकलकर सामने आया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल केस 363 हो गए है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 284 है. वही 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुँचा था, जो कि राजस्थान के सीकर जिले में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जिसे जगदलपुर के एक क्वारेंनटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां इसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.