मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जलाशय जलमग्न हो गए हैं. कई इलाके के नदी-नाले उफान पर हैं. इसी के साथ आगर मालवा क्षेत्र के नलखेड़ा इलाके में भी झमाझम बारिश जारी है, जिससे गोठड़ा गांव के पास बने कुंडालिया डैम लबालब भर गया है. किसी अनहोनी से पहले ही डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं, ताकि इलाके में पानी परेशानी न बन जाए.

इसे भी पढ़ें : खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर शुरु हुई सियासत, कांग्रेस ने कहा- BJP का बस चले तो देश का नाम दीनदयाल रख दे!

डैम के अधिकारियों ने बताया कि कुंडालिया बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. इससे जलस्तर बढ़ गया है. डैम में पानी का लेवल 391.70 मीटर से अधिक होने पर अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को 8 गेट खोलकर 1784 क्यूसेक पानी निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : इनकी भी सुनो सरकार: साहब स्कूल है सड़क नहीं! शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो छात्रा ने वीडियो किया वायरल

बता दें कि लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंच मार्ग भी बंद हो गया, जिसकी वजह से यहां भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जानकारी लगते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. जहां हालातों को दुरुस्त करने का काम किया.

इसके साथ ही नलखेड़ा में लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति है. भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जल भराव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले