रमेश सिन्हा, पिथौरा. वन की सुरक्षा की जवाबदारी जिस चौकीदार पर थी, वहीं चौकीदार कई महीने से वन विभाग को चुना लगा रहा था. विभाग की नाक के नीचे यह चौकीदार कई हिरन के सींग और लाखों की सागौन की लकड़ी पार कर चुका था. कई महीनों से चौकीदार द्वारा दिये जा रहे इस कारनामे की भनक विभाग के उच्च अधिकारियों को लग गई. विभाग ने एक टीम को चौकीदार के घर भेजा. जिसके बाद पूरे मामले का भांडाफोड़ हो गया.

महासमुंद वन मंडल के अंतर्गत रायतुन में छापामार कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने वन विकास निगम में पदस्थ चौकीदार के घर पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व हिरन का सींग जब्त किया है. आरोपी पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.जप्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है.

महासमुंद रेंजर विश्वनाथ मुखर्जी ने बताया कि वन विकास निगम रवान में पदस्थ देवेंद्र ठाकुर के द्वारा विगत कई दिनों से लकड़ी बेचने की सूचना मिल रही थी. जिस पर आज महासमुंद वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई. उनके घर से सागौन चिराग गोला सहित 8 नग हिरण का सींग भी बरामद किया गया है. और उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है. पूछताछ के दौरान पता चला की यह चौकीदार पिछले कई महीनों से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था.