इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, नेताओं के बयान और आक्रामक होते जा रहे हैं. आज खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो एक है, लेकिन भाजपा 3 गुटों में है. पहली शिवराज भाजपा, एक महाराज भाजपा और एक है नाराज भाजपा. हमारी पूरी कांग्रेस लोकसभा उपचुनाव सहित विधानसभा में एक होकर जनता के मुद्दों के साथ मैदान में है.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस ने सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, चुनाव आयोग में की शिकायत

दरअसल, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आज मांधाता विधानसभा के कई गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों का कर्जा माफ हुआ, लेकिन सिंधिया जी भाजपा में चले गए और हमारी सरकार गिर गई. इसके बाद जनकल्याण के काम रुक गए.

इसे भी पढ़ेः पन्ना में रेत खनन घोटाले को लेकर दिग्विजय ने CM शिवराज को लिखा पत्र, जांच कमेटी गठित कर की कार्रवाई की मांग

जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस तो एक है, लेकिन भाजपा कई गुट में है. एक शिवराज भाजपा, एक महाराज भाजपा और एक नाराज भाजपा. वहीं पूरी कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ रही है. अरुण यादव के फसल काटने वाले बयान के बाद भाजपा द्वारा उनको भाजपा में शामिल किए जाने वाले बयानों पर जयवर्धन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह खुद बोले चुके हैं कि वह सिंधिया नहीं बनेंगे.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे