राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पन्ना जिले में हो रहे रेत खनन घोटाले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि छोटे-छोटे किसानों की जमीनों से करोडों की रेत निकाली जा रही है. खनन घोटाले में मप्र और उप्र के रेत माफिया शामिल हैं. जिन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ेः चंबल में खाद का संकट-हालत हुए बेकाबू: वितरण केंद्रों पर घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे किसान

दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा कि पन्ना में करोड़ों रुपए के रेट घोटाले को करने वाला रश्मि सिंह मल्होत्रा होशंगाबाद जिले के पिपरिया का रहने वाला है. होशंगाबाद से पन्ना जाकर मल्होत्रा के परिवार ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर लघु और सीमांत किसानों की जमीनों का उपयोग करने का एग्रीमेंट कर दिया. इसी कारनामे का उपयोग कर हजारों डंपर रेत बिना रॉयल्टी के बेची जा रही है.

इसे भी पढ़ेः MP का संग्राम 2 : खंडवा लोकसभा में कौन किस पर पड़ रहा भारी, क्या है जनता के मुद्दे, जातीय समीकरण का भी पड़ेगा असर, भीतरघात से किसे है डर, पढ़िये खबर

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीहोर और होशंगाबाद जिले रेत घोटाले के लिए पहले से ही कुख्यात रहे हैं. अब पन्ना जिले में भी रेत माफिया गरीबों के पेट पर डाका डालकर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इन माफियाओं ने पन्ना की सरकारी जमीने तक नहीं छोड़ी है. जिससे पता चलता है कि खनिज और राजस्व विभाग की माफिया तंत्र के साथ सीधी संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि कैसे सैकड़ों गरीब किसानों की जमीनों का रेत निकालने के लिए अनुबंध हो गया. रेत उत्तर प्रदेश तक बिक रही है और जिम्मेदारों को कोई खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ेः MP के हाईटेक बदमाश: व्हाट्सएप के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश, देशी कट्टे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से शासन स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों का दल गठित कर पन्ना जिले में हो रहे रेत घोटाले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन बंद कराया जाय़. रेत माफियाओं के खिलाफ माइनिंग एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हो. इस मामले में रेत माफिया से मिले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच की जानी चाहिए. जिसके बाद दोषी पाए जाने पर निलंबन और अधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे