रायपुर. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल समाज में हर्निया बीमारी के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर्निया मुक्त सोसाइटी नाम से अभियान चला रहा है. इस अभियान के पहले चरण का लक्ष्य समाज के एक लाख लोगों को जागरूक करना है. इसके लिए 60 दिनों तक मेडिकल कैंप और वर्कशॉप्स किया जा रहा है.

हर्निया मुक्त सोसाइटी अभियान को सफल बनाने लोगों को हर्निया के लक्षण और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस स्वास्थ्य अभियान में दी जा रही जानकारी से पेट में उठने वाले असमान्य दर्द से पीड़ित व्यक्ति यह समझ सकता है कि वह हर्निया से ग्रसित है या नहीं. इस अभियान में डॉक्टरों की एक टीम निःशुल्क मेडिकल कैंप के माध्यम से लक्षण की जांच की जा रही है.

इस स्वास्थ्य महाअभियान में हर्निया या अन्य पेट संबंधी बीमारी के इलाज के लिए होने वाले लेप्रोस्कोपिक और एडवांस रोबोटिक सर्जरी के विषय में जानकारी दी जाएगी. इसी कड़ी में रविवार 20 नवंबर को सिग्नेचर होम्स , (मैग्नेटो माल के पीछे) में सुबह 10 बजे से मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में हर्निया और पेट संबंधित अन्य बीमारी की जांच और परामर्श के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे. यह जांच शिविर निःशुल्क है. शिविर दोपहर 2 बजे तक सिग्नेचर होम्स में चलेगा. 0771 6165656 में कॉल कर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं. लल्लूराम डाॅट काम इस अभियान के डिजिटल पार्टनर हैं. इस अभियान मे अविनाश बिल्डर ने अपनी विभिन्न रेसिडेंशियल सोसाइटी में मेडिकल कैंप आयोजित कर हिस्सा लिया है.

इसे भी पढ़ें –  CG में जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश : नकली नोट के कारोबार में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, 500 और 200 रुपए के जाली नोट जब्त

करोड़ों ग्राहकों को मिली राहत : आज से होने वाली बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल टली

ट्रेन से कटकर दो लोको पायलट की मौत : रेल इंजन बदलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से गई जान

CG News: मां का शव नहीं करने दिया दफन, पूर्व विधायक, कलेक्टर और एसपी समेत 13 को हाईकोर्ट का नोटिस

Sarkari Naukri : वायुसेना में इन पदों पर आवेदन करने 5 दिन शेष, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई…