रायपुर. यदि आप तेल का कनस्तर खरीदते हैं, तो सावधान हो जाइये. कहीं इस कनस्तर का तेल आपको नुकसान न पहुंचा दे. क्योंकि इन सील पैक कनस्तर में मरे हुए जीव-जंतु भी हो सकते है. जो आपके लिए जान लेवा साबित हो सकता है.

ऐसा की एक मामला रायपुर के टिकरापार थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां जितेन्द्र गोलछा ने इलाके के ही एक दुकान से गोल्डलाइन कंपनी का एक तेल का कनस्तर खरीदा. जो की हैदराबाद की कंपनी है. इस कनस्तर को लेकर जितेन्द्र घर आ गये. लेकिन जब उसने घर में कनस्तर खोला, तो उसमें से काफी बदबू आ रही थी. कनस्तर के अन्दर जब ध्यान से देखा, तो उसमें एक मरा हुआ मेंढक था. मेंढक को देखते ही जितेन्द्र के होश उड़ गए.

जितेन्द्र की मानें तो उसने इस बात की जानकारी दुकानदार को दी थी. जिस पर दुकानदार ने​ उसे तेल कम्पनी के डीलर का नम्बर दे दिया. जितेन्द्र ने जब तेल कम्पनी के डीलर से बात की, तो उसने तेल का कनस्तर बदलकर देने की बात कही है. साथ ही इस बात की शिकायत तेल कम्पनी को भी किये जाने का आश्वासन दिया.

जब इस बारे में लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददात ने गोल्डलाइन कंपनी के डीलर प्रसन्न धाड़ीवाल से फोन पर बात कि तो उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से तेल का कारोबार करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है. पहली बार ऐसा देखने को मिला है. धड़ीवाल ने कहा कि मैं जितेन्द्र को तेल का कनस्तर बदलकर देने को तैयार हूं साथ ही इस बात की शिकायत वे गोल्डलाइन कंपनी को भी लिखित रूप से भी करेंगे.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_Uax33JbNj0[/embedyt]