पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. गीदम नगर गैस के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग ने गीदम नगर के दो सस्पेक्टेड घरों में अचानक दबिश दी. खाद्य विभाग के इस छापेमार कार्रवाई में दोनों घरों से 618 गैस सिलेंडर बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार सभी गैस सिलेंडर खाली थे. सवाल ये उठता है कि आखिर इतने मात्रा में यहाँ गैस सिलेंडर क्यों था, कैसे था.

इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही बता दें कि खाद्य विभाग ने ये छापेमार कार्रवाई बीती रात की है. मामले की जानकारी आज मिली है. गीदम में इस कार्रवाई की पुष्टि दंतेवाड़ा खाद्य विभाग के अधिकारी कँवर ने की है.

बताया जा रहा है कि फ़ूड इंस्पेक्टर चित्रकांत ध्रुव और गीदम तहसीलदार दिव्या पोटाई ने दबिश दी है. एक घर से 350 और दूसरे घर से 268 सिलेंडर बरामद किया गया है. एक आरोपी का नाम मधुसुदन देवांगन, दूसरे आरोपी का नाम हितेंद्र कुमार है.