दिल्ली. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे ने 23 रन से जीत दर्ज कर लिया है. जिसके बाद जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लिया है. वहीं, इस मैच में के दौरान मैदान पर एक ऐसा पल आया जिसकी चर्चा मुकाबले से ज्यादा हो रही है. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.

मैदान पर आया भूत

दरअसल इस मैच की दूसरी पारी में जब जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी को डराकर रख दिया है. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा आया जब स्टंप के ऊपर से बेल्स अपने आप ही गिर गए. ये फैसला थर्ड अंपायर के पास भी गया, जिन्होंने बाद में कहा कि बेल्स हवा की वजह से गिर गई हैं, लेकिन लोगों का मानना है कि मैदान पर भूत आया था.

इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पहला टी-20 38 रनों से जीता, मैच में सूर्यकुमार भी चमके …

जिम्बाब्वे ने जीता मैच

बता दें कि इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 166 रन बनाए और इसके बाद बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 143 रन पर आउट कर के सीरीज 1-1 से बराबर किया गया. तीसरा और निर्णायक मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा. बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच में 220 रन से हराया था और फिर वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मेदेवर ने 57 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए, जबकि छठे नंबर के बल्लेबाज रियान बर्ल ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए.

इसे भी पढ़ें- England की गलियों में साथ घूम रही Anushka और Athiya Shetty, शेयर किया फोटो …

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी ने शुरू में ही बांग्लादेश को झटके दिए. इसके बाद भी विकेट गिरते रहे. अफीफ हुसैन (24) और शमीम हुसैन (29) ही कुछ योगदान दे पाए. बायें हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकाद्जा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने भी तीन विकेट हासिल किए.