नागपुर की होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी जेनिफर वर्गीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता हासिल की. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑफ केरल की मेजबानी में 84वें कैडेट एंड सब जूयनिर नेशनल व इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन वाईएमसीए, आलप्पुझा में किया गया.

जेनिफर ने अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल में दिल्ली की अविशा कर्माकर को 4-3 के करीबी अंतर से हराया. भारत की नंबर-1 खिलाड़ी जेनिफर ने उतार-चढ़ाव वाले खिताबी मुकाबले में पहला सेट जीतने के बाद दिल्ली की कर्माकर के हाथों अगले 2 सेट गंवा दिया. Read More – SIP Calculator News : कैसे काम करता है Mutual Fund SIP कैलकुलेटर, जान लीजिए फॉर्मूले की डीटेल …

नागपुर की खिलाड़ी ने कर्माकर के खिलाफ जोड़दार वापसी करते हुए अगले 2 सेट अपने नाम किए. कर्माकर ने एक और सेट जीतकर मुकाबले को रोचक बना दिया, लेकिन निर्णायक सेट में जेनिफर ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए सेट को जीतकर मुकाबले को 17-15, 6-11, 6-11, 11-5, 11-5, 9-11, 11-5 से अपने नाम कर चैंपियन बनी. Read More – Live Concert में Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, सिंगर ने खुद बताया पूरा वाकया …

चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय अवनी त्रिपाठी को हराकर उलटफेर करने वाली नागपुर की इशिका उमाटे को सेमीफाइनल में कर्माकर के हाथों 1-4 (7-11, 8-11, 11-6, 4-11, 10-12) से पराजय झेलनी पड़ी जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. चैंपियनशिप में महाराष्ट्र को अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण और अंडर-15 गर्ल्स डबल्स में रजत पदक मिला.