रायपुर. पिछले साल सूखे आकाल की मार झेल रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. इस बार इंद्रदेव किसानों पर काफी मेहरबान है. क्योंकि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में पिछले दस सालों के तुलना में 7 दिन पहले पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मानसून के पूरे प्रदेश में पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं रायपुर में यह मानसून अगले 24 घंटे में पहुंच जायेंगा.

मौसम विभाग का कहना है कि आज छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र यानि बस्तर संभाग के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाडा, बीजापुर, कोंडागांव, जगदलपुर व अन्य जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में मानसून 21 जून को पहुंचा था. मानसून की दस्तक के साथ ही तापमान में काफी गिरावट देखनें को मिली है, जिसके चलते लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है.