सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आरक्षण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के विशेष सत्र में सरकार संशोधन विधेयक लेकर आने जा रही है. इस विषय पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूर्ण समर्थन जताते हुए कहा कि वे विधेयक को तत्काल मंजूरी देंगी.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी और बाकी वर्गो के हितों के लिए मैंने ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. अब विशेष सत्र में सरकार आदिवासियों के हित मे ही फैसला लेगी. सबकी सहमति से आरक्षण पर चर्चा होगी. आरक्षण पर मेरा पूरा समर्थन है. मैं संवैधानिक पद और हूं, और प्रदेश के हित में फैसला लेते हुए विधेयक को तत्काल मंजूरी दूंगी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :