हेमंत शर्मा, इंदौर। आपने अभी तक कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों में ब्लैक, व्हाइट, येलो और क्रीम फंगस के मिलने की खबर सुने होंगे, लेकिन अबतक आपने ग्रीन फंगस के मरीज मिलने की खबर नहीं सुनी होगी. जी हां… बिलकुल! मध्य प्रदेश के इंदौर में ब्लैक फंगस के बाद ग्रीन फंगस से ग्रसित एक मरीज की पुष्टी हुई है. शहर के एक युवक में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के डेढ़ महीने बाद फेफड़ों व साइनस में 4 एसपरजिलस फंगस मिला. इसे ग्रीन फंगस कहते हैं. हालांकि निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर मुंबई भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः कथित राम मंदिर घोटाला मामला: आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस, एक दूसरे के खिलाफ थाने में की शिकायत

दरअसल, माणिकबाग रोड निवासी 34 वर्षीय विशाल श्रीधर का अस्पताल में पिछले दो माह से इलाज चल रहा था. जिसके फेफड़े में 90 फीसदी फैल चुका था, लेकिन दो महीने तक चले इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. बावजूद इसके 10 दिनों के बाद मरीज की हालत फिर से बिगड़ने लगी. उसके दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था. वहीं, उसके फेफड़े और साइनस में एसपरजिलस फंगस हुआ था. विशेषज्ञों के मुताबिक ग्रीन फंगस, ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है. जिसकी वजह से मरीज की हालात लगातार बिगड़ती जाती है.

इसे भी पढ़ें ः रीवा में नवनिर्मित फ्लाई-ओवर का CM ने किया लोकार्पण, शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने विंध्य की धरती के साथ किया अन्याय

आपको बता दें कि मरीज के ठीक होने के डेढ महीने बाद भी बुखार 103 डिग्री से कम नहीं हो रहा था. जिसके बाद उसके फेफड़ों व साइनस में एसरपरजिलस फंगस मिलने के बाद उसका अलग ट्रीटमेंट किया गया. उसे वेरिकोनोजोल इंजेक्शन दिया गया. युवक के दांए फेफड़ों में पस भर गया था जिसे अस्पताल में निकाला गया. इस मरीज को कोविड ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में भर्ती रहने पर रेमडेसिविर, टासलीजुमैब और प्लाज्मा तक दिया गया था. शुरुआत में इलाज के दौरान म्युकर मायकोसिस की संभावना जताई जा रही थी. इस वजह से उसे एम्फोटेरिसन बी इंजेक्शन भी दिए गए, लेकिन उससे ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था. मरीज के फेफड़ों में ज्यादा संक्रमण होने के कारण उसे एयरलिफ्ट कर हिंदुजा अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व केंद्रीय मंत्री ने CM शिवराज के दिल्ली दौरे पर कसा तंज, कहा- अब चाहे ट्रंप से भी मिल लीजिए..

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें