कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आने के बाद बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. सिंधिया का आज अनोखा अंदाज देखने को मिला. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई कर्मी महिला के पैर छुए. महाराज बाड़े पर स्वच्छता महोत्सव में सम्मानित कर सड़कों पर साफ सफाई करने वाली महिला को सिंधिया ने अभूतपूर्व सम्मान दिया. पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर महाराज के बदले अंदाज को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास के हर मुद्दे पर आगे बढ़ने की कोशिश में जुटे हैं. आज उन्होंने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मंत्रियों और आधिकारियों के साथ एक बैठक ली. जिसमें साल 2050 तक ग्वालियर में पानी उपलब्ध कराने की योजना क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में स्वच्छता और सीवेज को लेकर भी सिंधिया गंभीर दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल लगभग पौने 2 घंटे तक चली इस बैठक में यह तय हुआ कि अब हर महीने रेगुलर समीक्षा बैठक होगी. जिसमें दिए गए डायरेक्शन की समीक्षा की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि एक एक्शन टेकन रिपोर्ट होना चाहिए. जिससे की जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर कितना काम हुआ है, इसका भी पता चल सके. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार पानी की कमी होती जा रही है. शहर की वॉटर कैपेसिटी से ज्यादा जनसंख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा के ये जानकर हैरान है कि ग्वालियर का क्षेत्रफल इंदौर से डबल हो गया है.
VIDEO: आईजी बंगले के सामने निगम के मदाखलत अमले ने महिला को पीटा, बेसुध होने के बाद भी नहीं आई तरस, कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इंदौर 200 स्क्वायर किलोमीटर में है, जबकि ग्वालियर 400 स्क्वायर किलोमीटर तक बढ़ गया है. अब शहर के विकास को लेकर नए सिरे से सोचना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि लोगों की अब जरूरत बढ़ गई है. एक प्रस्ताव बनाएं उस प्रस्ताव को वह मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और उसकी प्रेजेंटेशन देंगे.
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वच्छता को लेकर एक बड़ा कदम और उठाया है. जिसमें वार्डों को स्वच्छता की रैंकिंग दी जाएंगी. जिसमें सबसे अच्छे वार्डों को हरा रंग, दूसरे नंबर वाले वार्डों को पीला ओर तीसरे नंबर पर रहने वाले वार्डों को लाल रंग से अंकित किया जाएंगा. वही स्वच्छता कर्मियों का हर महीने स्वास्थ्य चेकअप भी किया जाना तय किया गया हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें