शब्बीर अहमद, भोपाल। हमीदिया के एसएनसीयू में हुए हादसे के जख्म अभी मिटे भी नहीं इससे पहले ही दर्दनाक हादसे में भी लोग अवसर तलाशने लगे हैं। मुआवजे के लालच में एक महिला ने बच्चा नहीं मिलने की झूठी कहानी रच डाली। लेकिन महिला का झूठ ज्यादा देर तक नहीं चला। पुलिस ने महिला के घर से बच्चा बरामद कर लिया है।

हमीदिया के कमला नेहरु अस्पताल के एनएनसीयू में आग लगने से 6 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था। सरकार ने घटना के बाद मुआवजे का ऐलान किया था। हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले जहां सदमे में और बदहवाश थे ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस अवसर का फायदा उठाना चाह रहे थे। उनमें भोपाल के बड़वाई न्यू जेल रोड गांधी नगर में रहने वाली असमा अरशत अली भी शामिल है।

असमा अरशद अली ने हादसे में अपना बच्चा नहीं मिलने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने जब उसके घर पहुंची तो बच्चा उसके गोद में मिला। मामले में अब पुलिस महिला के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस जब डॉक्टरों से पूछताछ की तो पता चला कि इलाज के बाद महिला बच्ची को घर ले कर चले गई थी। फिलहाल मामले में पुलिस अधिकारी विधि सम्मत कार्रवाई की बात कह रहे हैं।